मड़ियाहूं : आंधी बारिश आने के कारण खराब हुआ ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन कराया गया ठीक ।
मडियाहूँ : नगर पंचायत द्वारा लगाये गए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर गैलरी मशीन कल तेज आंधी बारिश आने के कारण कुछ टेक्निकल फाल्ट आ गया था जिसके कारण मशीन चलते चलते रुक जा रहा था इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष को होने पर तुरंत उन्होंने मकैनिक को सूचना दिया और तत्काल मशीन में हुए फल्ट को सही कराया गया ।
जानकारी के अनुसार नगर के अलग-अलग वार्डो में सेनीटाइजर मशीन लगाया गया है मकैनिक का कहना है कि गलत उपयोग किये जाने के कारण बार-बार सैनिटाइजर मशीन बंद हो जा रहा है मोहल्ला खैरूद्दीन गंज व कोतवाली के सामने लगे हुए सेनीटाइजर मशीन टेक्निकल फाल्ट आने के कारण बार-बार बंद हो जा रहा था ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जिसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी को पता चलते ही तत्काल मकैनिक द्वारा सही कराया गया आज शाम 5:00 बजे मड़ियाहूं लाइफ के प्रमुख कौशल पांडे निरीक्षण करने पहुंचे तो देखें सैनिटाइजर मशीन अपनी जगह पर सही काम कर रहा था