#Badlapur :असलहा सटाकर 5000 रुपये की छिनैती कर बदमाश चम्पत
असलहा सटाकर 5000 रुपये की छिनैती कर बदमाश चम्पत
पुलिस हाथ पांव मेरी किन्तु कोई सुराग नही ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बदलापुर (जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोकी गांव निवासी राकेश पुत्र हेमराज ने सोमवार को 12बजे पंजाब बैंक से घरेलू कार्य हेतु 5000 हजार रुपये बाइक से निकलकर घर जा रहे थे कि शिप्ट डिजायर कार से 4 युवक पीछे पहुचकर मयन्द्रीपुर गांव जाने का रास्ता पूछे इसने बताया कि सीधे जाना है , उसके पास ही कागज की नोट बनाकर रुमाल की गड्डी गिरा दिए थे, युवक हेमराज ज्यो उठाने हेतु नीचे झुका असलहा सटाकर 5000 रुपये तथा पंजाब नेशनल बैंक का ऐ 0 टी0 एम कार्ड छीनकर बदलापुर आकर 5000 का सामान खरीदे, तथा 5000 का पेट्रोल परमहंस बाबा फीलिंग पर भरवाकर चम्पत हो गए। भुक्त भोगी ने तुरन्त बदलापुर थेन को सूचना दिया किन्तु पुलिस ने खरीददारी करने वाले दुकानदार व पेट्रोल पंप पर जानकारी किया किन्तु कुछ पता नही चला, भुक्त भोगी राकेश ने बताया कि पुनः बदलापुर पहुचकर पंजाब नेशनल बैंक का ए0 टी0 एम चेक किया तो पता चला कि ऐ0 टी0 यम खाते 11000 हजार रुपये निकालकर खरीददारी किये।