#Jaunpur | कोरोना से बचने के लिए सभी लगाएं फेस कवर मास्क : संध्या अग्रवाल,नेत्री महिला मोर्चा ।
प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती दर्शना सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अंजू वॉरिअर एवं जिलाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पलता पाल के नेतृत्व में जिला महामंत्री महिला मोर्चा संध्या अग्रवाल भी लगातार फेस कवर मास्क तैयार कर रही हैं वह पहले भी डॉक्टर को सफाई कर्मचारियों को साडे तीन सौ फेस कवर मास्क बनाकर दे चुकी हैं।
उनका कहना है की जिस प्रकार हमारी सरकार कोरोना से लड़ने के लिए लगातार सभी सम्भव प्रयास रही है सभी तरह के से सभी स्थानों को सेनेटाइजर किया जा रहा है लोगों को अखबार सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाएं दी जा रही हैं कि वह घर में रहे लगातार हाथ धोते रहे अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले और जब घर घर से बाहर निकले तो फेस कवर मास्क या गमछा लगाकर ही घर से बाहर निकले।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
नेत्री महिला मोर्चा जौनपुर
हम सुरक्षित देश सुरक्षित मेरी जनपद संभल की जनता से अपील है वह सभी घर से न निकले घर मे रहे हाथों को लगातार धोते रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक ऐप आयुष ऐप को अभी हाल ही में लॉन्च किया है मेरा सभी से निवेदन है कि उस ऐप को सभी मातृशक्ति सभी बंधु अपने एंड्रॉयड फोन में उसको डाउनलोड करें और उसकी प्रत्येक खूबी को जाने उस ऐप में किस प्रकार इस महामारी से बचने के लिए शारीरिक क्षमता बढ़ाने के तरीके दिए गए हैं उनको अपनाएं।