#Jaunpur | जौनपुर के एक और विद्यालय ने माफ़ की अप्रैल, मई व जून माह की फीस
जौनपुर। नाजिम हुसैन केबी गर्ल्स इन्टर कालेज बारादुआरिया व अमन आईटी एंड कंप्यूटर मैनेजमेंट सुक्खीपुर के निदेशक मेंहदी हुसैन रिजवी, चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट व प्रबंधक वामिक हुसैन रिजवी ने वर्तमान की महामारी को देखते हुये यह फैसला लिया कि अप्रैल, मई, जून की बीते माह में जिन छात्रों ने शुल्क जमा कर दिया है, उनको छोड़ते हुए जिनका बकाया है, उनकी 3 माह की फीस अब आगे नहीं ली जाएगी।
कोरोना वायरस को देखते हुए जिन बच्चों द्वारा अप्रैल, मई, जून की फीस नहीं जमा की गई थी, उनकी 3 माह की फीस माफ किया जाता है। इसके उपरान्त मार्च में जो परीक्षा पीजी से नौ तक के बच्चों की चल रही थी, उन्हें बिना परीक्षा के पास कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार व माध्यमिक/बेसिक शिक्षा बोर्ड के आदेशानुसार व छात्राएं अगली कझा में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं स्कूल प्रबन्धन के इस निर्णय की सभी छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों द्वारा सराहना की जा रही है।