जौनपुर : जिले में हुई एक और कोरोना पीड़ित की मौत ।
जौनपुर। जनपद में एक और कोरोना पीड़ित की मौत हो गई। मीरगंज क्षेत्र रामपुरखुर्द गांव निवासी मुंबई से आए अधेड़ को उपचार के लिए स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया था।
क्षेत्र के रामपुरखुर्द गांव निवासी 50 वर्षीय अधेड़ सात जून को मुंबई से घर आये हुए थे। स्वास्थ्य में गड़बड़ी को देख परिजनों ने उन्हें अगले दिन प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सैंपल की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जानकारी होते ही उन्हें और अस्पताल पहुंचाने वाले उसके पुत्र को भी क्वारंटाइन कर दिया गया। बुधवार की रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
रोते बिलखते परिजन प्रयागराज पहुंच गये हैं किन्तु शव परिजन को नहीं दिया जा रहा है। घटना से गांव सहित आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त है। कोरोना पीड़ित की सूचना अभी प्रयागराज के सीएमओ के यहां से नहीं आई है।
पीड़ित का न तो जौनपुर में नमूना लिया गया था और न ही उपचार हुआ। ऐसे में मरने का आंकड़ा जिले की सूची में शामिल नहीं होगा। एहतियातन गांव में टीम भेजी जाएगी। कोरोना पीड़ित की पुष्टि होने पर संपर्क में आने वालों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।