#Badlapur | रात में कुएं में गिरी हुई 80 वर्षीया वृद्ध महिला कुएं से निकाली गई सुरक्षित,
महराजगंज/जौनपुर थाना क्षेत्र मे यह कहावत चरितार्थ हुई जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत उस समय एक बार फिर से चरितार्थ हो उठी जब 80 वर्षीय आधी रात को पानी भरे कुएं में गिरने के बाद भी सुरक्षित बाहर निकाली गई।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के बाहर पट्टी बरचौली निवासी देवराजी(80 वर्ष)पत्नी बाबूराम यादव बीती रात जब लघुशंका हेतु घर से बाहर निकली तो घर के दाएं स्थित पानी भरे कुएं में गिर पड़ी।कुएं में गिरने की आवाज पड़ोसी मुकेश यादव ने सुनी तो फिर ग्रामीणों को जगाया।ऐसे में कुएं में रस्सी डाली गई तो वृद्धा ने रस्सी पकड़ लिया। फिर कुएं में उतरे बुद्धा के पौत्र सुनील कुमार ने वृद्धा के कमर में रस्सी वांधी।ऐसे में वृद्धा को कुएं से बाहर निकाला गया तो पानी पीने के कारण उनका पेट फुला हुआ था।ऐसे में ग्रामीणों ने उनके पेट से पानी निकाला। स्वजनों ने इलाज हेतु निजी चिकित्सकों को बुलाया तो उन्होंने मना करते हूए कहा मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं।मुझे इलाज की कोई जरूरत नहीं है।