#Badlapur |बदलापुर में पकड़े गये थे, जिले के तीनों कोरोना मरीज : पढ़े पूरी रिपोर्ट
सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय दूबे ने बताया कि करनपुर गांव के 9 लोग ट्रक द्वारा मुम्बई से आए हुए थे सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैम्पल वाराणसी भेजते हुए सभी को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया था ।आज रिपोर्ट आने पर डॉ संजय दूबे ने बताया कि इंटर कॉलेज के दो लोग और फत्तूपुर प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए एक लोग यानी बदलापुर मे कुल तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कम्प मच गया है।
बदलापुर क्षेत्र के फत्तूपुर गांव 25/04 को मुंबई के धारावी से आकर एक ईदगाह में छिपे 22 मुस्लिमों की सूचना मिलने ही क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया था तब स्वास्थ्य विभाग की टीम के सभी को ईदगाह से बुलवाकर प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर में क्वारंटाइन में रखा दिया था । और उन लोग के सैंपल ले लिए गए था ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

जब उनके थर्मल स्कैनिंग की गई थी थी ये अनुमान लगाया जा रहा था कि इनमें से कोई बुरी खबर आ सकती है क्योंकि बताया जा था कि उनका टेम्परेचर बहुत ज्यादा है।

और आज उन सभी में से 3 की रिपोर्ट पाॅस्टिव अयी है। इसकी पुष्टि डीएम डीके सिंह ने की है ।
आप सभी से अनुरोध है कृपया घबराए नहीं WHO और सरकार द्वारा बताए गए सभी नियमो का पालन करे बार बार हाथ धुले , दूरी बना कर रहे ,और मास्क लगाकर ही बाहर निकले