जौनपुर : सड़क की मरम्मत न होने से दुर्दशा का आलम ।
जौनपुर। सरकार जहां गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की दिशा में संकल्पित है, वहीं बरईपार-जौनपुर मुख्य सड़क से सेमरी से निकल कर शाहपुर तक जाने वाली सड़क टूट कर नष्ट होने के कगार पर पहुंच गयी है। इस सड़क के न बनने से वाहनों को अनावश्यक चार किमी का चक्कर काट कर जाना पड़ता है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसके अलावा दो कालेजों के छात्रों का भी आवागमन होता हैं। इसी मार्ग पर नाले पर बीस साल पूर्व एक पुलिया बनाई गई थी जिसकी रेलिग टूटे दस साल के करीब हो गया। इसके चलते कई लोग नाले में गिरकर हाथ पैर भी तोड़वा चुके हैं। इस सड़क के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि यह सबसे पुरानी सड़कों में से एक है।
इस सड़क के बन जाने से अनावश्यक चार किमी का चक्कर नहीं लगाना होगा। जहां से यह मुख्य सड़क में जुड़ती है वहां भी पचास मीटर तक खंदक है। आगे खड़ंजा अवश्य बिछा है, लेकिन वह भी अब टूटकर नष्ट होने से गड्ढे बन गए हैं। इसके बनने से कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।