JaunpurSocialUttar Pradesh
#Jaunpur |अक्षत अग्रहरी का लक्ष्य नगर की एक भी गाय और भैंस भूखी रहे।
Read Time:1 Minute, 17 Second
जौनपुर : शाहगंज नगर में 20 वर्षीय अक्षत अग्रहरि जो समाज के प्रति हमेशा जागरूक वा कर्मठशील रहते है, तरह तरह के आयोजन जिनके नेतृत्व में होता रहता है।
वंही उन्होंने 19 अप्रैल को एक अनोखा संकल्प लिया था कि लॉक डाउन के एक भी दौरान पशु भूखा नही मरेगा उस पर अक्षत अग्रहरि जीत भी रहे है,और शाहगंज नगर के अनेकोनेक प्रबुद्ध जन इस कार्य की सराहना कर रहे है। और इस मुहिम में बखूबी लोग साथ भी दे रहे है।

22 अप्रैल को नगर पालिका के सहयोग से 6 नए कूड़ेदान की व्यवस्था मिली जिसमे अब भूषा-दाना डाल कर विभिन्न-विभिन्न जगहों पर रक्खा गया। अक्षत ने नए कूड़ेदान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद दिया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस गौ सेवा में सहयोग के लिए अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है। 7052076135 इस नम्बर पर आप कांटेक्ट करके अक्षत के इस मुहिम में सहयोग कर सकते है।