Read Time:1 Minute, 27 Second
देशभर में 22 मई से सभी मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्रालय ने इसको लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है। इन ट्रेनों के लिए 15 मई से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक किये जा सकेंगे। जानकारी के अनुसार ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट मिलेंगे लेकिन तत्काल टिकट जारी नही किये जायेंगे। यह ट्रेन आगामी 22 मई से चलेंगी जबकि इनमें आगामी 15 मई से बुकिंग शुरू होगी। इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी।
किस मार्ग पर ट्रेन चलेगी इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
ट्रेन में फर्स्ट एसी या एक्सिक्युटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट बुक किए जाएंगे, एसी सेंकड क्लास में 50 सीटें और एसी थर्ड क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगी। स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट बुक किए जाएंगे। टिकटों की बुकिंग आगामी 15 मई से शुरू हो जाएगी, जबकि ट्रेन 22 मई से चलेंगी।