जौनपुर : बीआरपी कॉलेज में प्रवेश फॉर्म का हुआ अनावरण ।
जौनपुर । आज बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर में सत्र 2020-2021 के प्रवेश फॉर्म का अनावरण विद्यालय के प्रबंधक हरीश चंद्र श्रीवास्तव व प्रबंध समिति के अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप अस्थाना द्वारा किया गया ।
विद्यालय में क्लास 6 से लेकर 12 तक के लिये एड्मिसन फॉर्म का विमोचन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय में सरकारी शुल्क में श्रेष्ठ एवम गुड़वक्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिये विद्यालय का हर अध्यापक प्रतिबद्ध रहता है ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
ज्ञातव्य हो कि बीआरपी इंटर कॉलेज किसी परिचय का मोहताज नही है यह जनपद का पुराना विद्यालय है जो विगत 90 वर्षों से राष्ट्र ही नही अपितु विदेशों में ऐसे प्रतिभाओं को प्रदान किया है जो अपने स्तर से देश की सेवा कर जनपद और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है ।
विद्यालय क्लास 6 से लेकर 12th तक सभी वर्गों का ,विषयो का पठन पाठन संचालित करता है । विद्यालय में कॉमर्स,विज्ञान वर्ग,मानविकी वर्ग के साथ संगीत,उर्दू का भी अध्यापन कार्य होता है । विद्यालय में NCC, स्काउट,के साथ समय समय पर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन होता रहता है । जनपद का प्रथम विद्यालय है जिसे लड़कियों के साथ सहशिक्षा की मान्यता प्राप्त है ।