शाहगंज : प्रशासन द्वारा बकरीद के त्योहार की गाइड लाइन जारी ।
शाहगंज : जौनपुर स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की दोपहर 1 बजे एस पी सिटी के नेतृत्व में त्योहारों के मद्दे नजर पीस कमेटी कि बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिक व नगर पालिका के सभासद गण को आमंत्रित किया गया था। एक भी पत्रकार बधुओ को इसकी सूचना कोतवाली द्वारा नहीं दी गई थी। बकरीद त्योहार नजदीक अा गया है जिसके चलते प्रशासन द्वारा गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
बकरीद के दिन कोई भी खुले में कुर्बानी नहीं करेगा अपने घर के अंदर कुर्बानी करे तथा खुले आम मांस लेकर नहीं चलेगा जहां कुर्बानी हो वहा शोसल दिस्तेंसिंग का ध्यान रखें। नमाज अपने घरो में ही अदा करे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
गाइड लाइन के विपरीत कार्य करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा,उक्त बातें एस पी सिटी डॉ संजय कुमार ने कही इस कार्य क्रम में पुलिसउपाधिक्षक जितेन्द्र दुबे प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्चर मिश्रा उप निरीक्षक लव शुक्ला जितेंद्र सिंह महेश सिंह अनिल मिश्रा तहसीलदार अभिषेक राय ई ओ दिनेश कुमार नगर पालिका परिषद एवं सभासदगण एवं नगर के संभ्रांत नागरिक समाजसेवी लोग उपस्थित रहे
I truly love your blog.. Pleasant colors & theme. Did you create this site yourself? Please reply back as I’m attempting to create my very own website and would love to find out where you got this from or what the theme is named. Cheers!
That is a good tip especially to those fresh to the blogosphere. Simple but very precise information… Many thanks for sharing this one. A must read article!
Hey very nice blog!