CoronaJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur| वक्रांगी केंद्र पर भी ही रहा सोशल डिस्टेंस का पालन
Read Time:1 Minute, 3 Second
मछलीशहर । तहसील क्षेत्र के सुजानगंज थानान्तर्गत स्थानीय क्षेत्र के बेलवार बाजार स्थित लेवा, तारपट्टी भीलमपुर, केवट सराय आदि छोटी बाजारों में वक्रांगी केंद्र चलाने वाले संचालक द्वारा कोरोना जैसी महामारी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नियमो सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए ग्राहकों से पैसों का लेनदेन किया जा रहा है।

वक्रांगी केंद्र के संचालक रामप्रवेश सिंह ने बताया कि केंद्र पर आने वाले ग्राहकों को टोकन सिस्टम द्वारा ऑफिस में बुलाकर क्रमवार सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए सैनिटाइजर द्वारा हाथ धुलाई करने के पश्चात ही पैसों का लेनदेन किया जा रहा है।