#Jaunpur | ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का लगाया आरोप
बरसठी ( जौनपुर )। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिद्वार ग्राम सभा के चुड़िहार बस्ती में विवाहिता की मौत पर मायकेवालों ने हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने का लगाया आरोप, मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का लगाया आरोप।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जिले के औराई थानांतर्गत गिर्द बडगाँव निवासी जलालुद्दीन की पुत्री तैयब्बा की शादी चार माह पूर्व बरसठी थाने के हरद्वारी गाँव में चुड़िहार बस्ती के मुर्तज़ा अली के पुत्र जावेद के साथ धूमधाम से हुई थी। विवाहिता के पिता जलालुद्दीन के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले पचास हजार रुपये और सोने की चेन की मांग करते थे और मेरी लड़की को रोज प्रताड़ित करते थे। जलालुद्दीन के अनुसार मंगलवार सुबह मेरी लड़की के ससुराल से मेरे मोबाइल पर फोन आया कि तैय्यबा की तबियत खराब होने से मौत हो गई है जब हम लोग हरिद्वार लड़की की ससुराल पहुचे तो शक हुआ तो देखा कि मेरी लड़की के गले में काला निशान था।

इसकी सूचना बरसठी थाने में दिए तथा सूचना पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले को संज्ञान में ले कार्यवाही का भरोसा दिया। मुन्नाराम धुसिया अपने हमराहियों संग मोके पर पहुंचे और लाश को थाने लाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता जलालुद्दीन ने ससुर, सास, पति और देवर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करके फाँसी पर लटका देने का आरोप लगाया और बरसठी थाने में तहरीर दिया। बरसठी पुलिस ससुर व पति को मौके से ही थाने ले आई। बरसठी पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुटी।