LucknowNewsPoliticsUttar Pradesh
अब यूपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा बाबा गोरखनाथ का पाठ
Read Time:2 Minute, 25 Second
लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में शहीदों के साथ-साथ बाबा गोरखनाथ का पाठ बच्चों का पढ़ाने का निर्णय लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए पाठ्यक्रम में उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद,शहीद बंधू सिंह शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के साथ-साथ बाबा गोरखनाथ को भी शामिल किया गया है , खबर है कि कक्षा 6. 7 .8 के पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद अब किताबों में बाबा गोरखनाथ .बाबा गंभीरनाथ समेत कई नामचीन हस्तियों को स्थान दिया जा रहा है .किताबों की रंगाई छपाई को भी आकर्षक बनाया गया है और पाठ्यक्रम में गुरुगोरखनाथ स्वामी प्रणवानंद. बाबा गंभीरनाथ. शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल तथा बाबू बंधू सिंह की जीवन शैली को भी शामिल किया गया है .l…. शिक्षा विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी की माने तो गुरु गोरखनाथ को इस वर्ष कक्षा 6 के महान व्यक्तित्व पुस्तक में सम्मिलित किया गया है पुस्तक में पाठ 6 के रूप में बाबा गोरखनाथ की जीवनी को स्थान दिया गया है । खबर यह भी है कि पुस्तकों के साथ-साथ स्कूली ड्रेस काफी किताब बसते जूते-मोजे के साथ अन्य जरूरी सामान बच्चों को 15 जुलाई के पहले संबंधित विद्यालयों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा l…बता दे की इस पुस्तक में गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के महान क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह की जीवनी भी सम्मिलित की गई है इसके साथ बच्चों को आल्हा उदल रानी अवंती बाई के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है .l सूत्रों के हवाले से खबर