अब कदम पीछे नहीं हटेंगे, 80 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी : शिवपाल यादव |
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी है वहीं उत्तर प्रदेश में होने वाली चुनावी जंग में अभी से लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है। वजह साफ है प्रदेश की लोकप्रिय पार्टियों में से एक समाजवादी पार्टी से शिवपाल यादव का अलग होना और खुद की एक पार्टी बनाना। हाल ही में न्यूज 18 ग्रुप से हुए साक्षात्कार में शिवपाल यादव ने बेझिझक अपनी बात रखी और यह स्पष्ट कर दिया कि वह अब अपने कदम पीछे खींचने वाले नहीं है। यही नहीं उन्होंने अपनी अलग पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की घोषणा कर महागठबंधन के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दीं हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि जो क़दम मैंने आगे बढ़ा लिया है, वो बढ़ गया है. आज तक मैंने जो भी काम किया है वो डंके की चोट पर किया है. आज तक मेरी पक्षधरता या समर्पण असंदिग्ध और स्पष्ट रही है. मैंने 30 साल तक लगातार संघर्ष किया है. खून पसीने से समाजवादी पार्टी बनाई. लेकिन वहां मेरी, नेता जी और लाखों समाजवादी साथियों की उपेक्षा हो रही थी.
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
यही नहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आपकी नई पार्टी नेताजी की मर्ज़ी से बनी है ? उनसे पार्टी की घोषणा से पहले कोई बात हुई थी ? तो इस पर उन्होंने टालमटोल उत्तर दिया और कहा कि नेता जी का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है. समझौते के सवाल पर कहा कि अब कदम पीछे खींचने का सवाल ही नहीं है. समाजवादी सेक्युलर मोर्चा 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.