जौनपुर : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन राष्ट्रपति का पुतला ।
जौनपुर । चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार।पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिको द्वारा कायराना हरकत करते हुए भारतीय सैनिको पर घात लगा कर मोटे मोटे सरियो,कील लगे रॉडो से हमला करने के कारण भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
चीन हमारा कभी दोस्त नहीं हो सकता है। पूरा देश गुस्से में है,चीनी सामान का बहिष्कार कर रहा है, लेकिन हम सब शर्मिंदा हैं कि मोदी सरकार लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा भी चीन की मदद से बनवाई।
सरकार चीन को उसी की भाषा में जवाब दे और नगर अध्यक्ष जौनपुर दक्षिणी बंटी अग्रहरी ने कहा कि भारत की जनता चीन से निर्मित सामानों का बहिष्कार करे और जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि भारत सरकार चीन पर सैन्य कार्रवाई करे। चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाने में मुख्य साथी राकेश यादव, सुजीत मौर्या , गप्पू मौर्य ,नियाज शाह ,संतोष यादव प्रद्युम्न निषाद, तेज बहादुर आदि लोग थे।