AccidentJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | नदी में नहाने गए युवक की नदी में डूब कर हुई मौत
Read Time:1 Minute, 10 Second
करंजाकला। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में बुधवार को गोमती नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। वह नदी में नहा रहा था। अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।हमजापुर गांव निवासी राजदेव यादव का पुत्र आशीष (22) बुधवार की दोपहर गांव के पास से गुजरी गोमती नदी में नहाने गया था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

स्नान के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े। उसे नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आशीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।