खुटहन : मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत , आक्रोशित ग्रामीणो ने किया सड़क जाम ।
मौत की खबर पर ग्रामीण आक्रोशित होकर राजमार्ग पर आ गये। जहाँ आरोपितो पर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए वे सड़क पर बैठ मार्ग अवरुद्ध कर दिए। मौके पर पहुँचें थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने उन्हे समझा बुझाकर किसी प्रकार से मार्ग चालू कराया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
आधे घंटे तक चले चक्का जाम के चलते दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारें लग गयी। पुलिस ने चार नामजद आरोपितो में दो को हिरासत में ले लिया है।
पिलकिछा गांव के नकबी बस्ती निवासी मनीष गुप्ता (17) पुत्र अच्छेलाल का बगल की बस्ती के कुछ बच्चो से क्रिकेट खेल में हुए विवाद की रंजिश चली आ रही थी।
मनीष गत बुधवार की शाम साइकिल से खुटहन बाजार से सामान खरीदकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में कोकना गाँव के सचिन उपाध्याय, मनीष उपाध्याय, शनी और अमित उर्फ डीटू उपाध्याय पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिए।
जिसमें मनीष को गंभीर चोटे आयी। उसे उपचार हेतु वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
मारपीट के मामले में पुलिस ने उसी दिन चारों आरोपितो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें शांति भंग में पाबंद कर दिया था। शनिवार को मनीष की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं को मुकदमे में जोड़ दिया गया। चार नामजद आरोपितो में पुलिस ने शनी तिवारी और अमित उर्फ डीटू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है।