#Badlapur | छोटा विवाद पकड़ा महाभारत लड़ाई का रूप दो पक्षों में मारपीट, सत्रह घायल,
महराजगंज/जौनपुर : थाना क्षेत्र के वैरमा गांव में किशोर किशोरियों के बीच हुए झगड़े के बाद बुधवार को देर शाम हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 17 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बैरमा निवासी रमेश सरोज की पुत्री अंतिमा बकरी चराने गई थी।
इसी दौरान राजेश गौतम के पुत्र सागर के बीच हुई कहासुनी,वाद- विवाद,गाली-गलौज के बाद देर शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। अंतिमा के पिता रमेश और माता शर्मिला देवी दूसरे पक्ष से शिकायत करने गई थी।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस दौरान हुई मारपीट में रमेश के पक्ष से रमेश सरोज (40 वर्ष),शर्मिला(38 वर्ष), शुभम सरोज(19वर्ष), राहुल(18 वर्ष), पिंटू(30 वर्ष)सुनील(20 वर्ष)घायल हो गए।इनमें से गंभीर रूप से घायल रमेश और उनकी पत्नी शर्मिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वही दूसरे पक्ष से संतलाल(45 वर्ष),सुनील (20 वर्ष),उमेश(30 वर्ष), विकास(18 वर्ष), रमाशंकर (70 वर्ष),रमेश(20 वर्ष),अजय(35 वर्ष), फूलचंद(45 वर्ष),गुलाब(24 बर्ष)पांडे(21वर्ष)पूर्णमासी (55 वर्ष)घायल हो गए।
घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले आया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल संतलाल,उमेश, विकास,रमाशंकर एवं पूर्णमासी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।प्रथम पक्ष से रमेश सरोज की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं।दूसरे पर से सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में 112 नंबर पुलिस मौके पर तैनात है।