BadlapurCoronaJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : कैंप लगाकर 70 लोगो का लिया गया नमूना ।
Read Time:51 Second
बदलापुर। कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक जांच का आदेश दिया गया है। शनिवार को बदलापुर बाज़ार में कैंप लगाकर 70 लोगो का नमूना लिया गया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने और सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि लक्षण दिखने पर तुरंत परीक्षण कराने की सलाह दी।

बदलापुर नगर के हनुमान मंदिर के पास डाक्टरों की टीम शिविर लगाकर 70 लोगों का नमूना लिया। अधीक्षक डा. एसके दुबे ने बताया कि 35 ग्रामीणों और दुकानदार का बाजार में तथा सीएचसी में 35 लोगों का नमूना लिया गया।