JaunpurSadUttar Pradesh
जौनपुर : प्रेम में पागल युवक ने विषाक्त खाकर दी जान ।
Read Time:1 Minute, 40 Second
जौनपुर। प्रेमिका से मिलने पर अंकुश लगाए जाने से क्षुब्ध होकर कुएं में कूदने पर बचा लिए जाने के बाद विषाक्त पदार्थ खा लेने वाले युवक की मौत हो गई। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
उक्त गांव निवासी अंतिम कुमार (22) का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। भनक लगने पर परिवार की मान-मर्यादा का हवाला देते हुए अभिभावकों ने उस पर किशोरी से मिलने-जुलने से रोक दिया था।
इससे क्षुब्ध होकर वह गुरुवार को मौत को गले लगाने के इरादे से घर के पास स्थित कुएं में कूद गया। समय रहते नजर पड़ जाने पर स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे सुरक्षित निकाल लिया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
शुक्रवार को उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला तो उसे जंघई निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर के जवाब दे देने पर जौनपुर फिर वाराणसी ले गए। वहां भी भर्ती न किए जाने पर प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कालेज हास्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।