AccidentJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | विषैले जन्तु के काटने से 9 वर्षीय बच्चे की हालत गम्भीर
Read Time:36 Second
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहा निवासी अनिल सोनकर के 9 वर्षीय बच्चे को बीती रात किसी विषैले जन्तु ने काट लिया जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी।
जानकारी होने परिजन पहले तो झाड़-फूंक कराये लेकिन बाद में जिला अस्पताल लेकर गये। वहां बच्चे को भर्ती कर लिया गया है जहां समाचार लिखे जाने तक हालत नाजुक बतायी गयी।