#Varanasi | इंस्पेक्टर सहित 8 कोरोना पॉज़िटिव,पुलिस विभाग में खलबली
वाराणसी । कोरोना का कहर काशी में बढ़ता जा रहा। गुरुवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट में नगर निगम चौकी के दारोगा समेत आठ की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 60 पॉजिटिव केस हो गए हैं। नगर निगम चौकी पर तैनात दारोगा के चलते समीप के पोस्ट ऑफिस में काम करने वाला एक युवक भी संक्रमित हो गया है। ये दोनों केस सिगरा थाने के पुलिस कर्मी हैं। एक थाने पर और एक नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। इनकी स्क्रीनिंग भी तीन दिन पहले थाने पर हुई थी और सिम्पटम पाए जाने पर इनके सैंपल लिए गए थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि चोलापुर का एक ट्रक चालक भी वायरस से संक्रमित मिला है। मुंबई, बिहार से होते हुए ट्रक लेकर दो दिन पहले आया था। शिवपुर राजकीय अस्पताल में कार्यरत 50 वर्षीय वार्ड बॉय निवासी सीर लंका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये मधुमेह की बिमारी से ग्रसित भी है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
उधर, जैतपुरा के 50 वर्षीय पावरलूम संचालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इन लोगों की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस प्रशासन चंदुआ, सीर लंका, सुजाबाद रामनगर, जैतपुरा, चोलापुर को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी। इन इलाकों में लाउड हेलर के जरिये लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही।