BadlapurJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | गांव की शुद्ध हवा के आगे 5 स्टार होटल नहीं आया रास, गांव का देसी खाना खा रहे 7 फ्रांसिसी
Read Time:1 Minute, 8 Second
महराजगंज: हम अकसर कही जाते है तो हमारी चाहत रहती है कि हम अच्छे से अच्छे होटल में ठहरे 17 फ्रांसिसी की टोली ऐसे एशो आराम को छोड़ गांव में ही रहना पसंद कर रहे है।
लॉक डाउन के कुछ दिन पूर्व एक फ्रांसीसियों कि टोली सड़क मार्ग से भारत को घूमते हुए नेपाल का रही थी पर लॉक डाउन के चलते लक्ष्मीपुर के कोल्हुवा के पास स्थित शिव मंदिर के पास अपना डेरा लगाए है।

प्रधान द्वारा उनके राशन व अन्य सामग्री करा रहे है। प्रशासन को जानकारी होने के बाद इनका स्वास्थ्य जांच कराया व उनको 5 स्टार होटल में रुकने का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने मना मना कर दिया साथ उन्होंने उसी गांव में रुकने कि इच्छा जाहिर की। उन्हें यहां का माहौल पसंद आया।