#Jaunpur24| जमीनी विवाद में चटकी लाठी 4 घायल, दबंगों पर पुलिस मेहरबान
आज़मगढ़: बरदह थाना के बरौना गॉव में रविवार को एक पड़ोसी अमरनाथने अपने दूसरे पडोसी सोखा निषादकी जमींन पर कब्जा करने के लिए दबगों दवारा खेत की मेड़ कटाने लगा/जब सोखा निषाद ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनको मरने पीटने लगे जब उनके परिवार के लोग बचने के लिए गए तो उन्हें भी मर पीटा गये जिसमे महिला सहित चार लोग घायल हो गये सभी का इलाज ए
क समुदायक स्वास्थकेंद्र में उपचार चल रहा है ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सोखा निषादपरिवार वालों का आरोप है उनके लड़की की शादी कुछ दिनों में होनी थी दबंगों ने उनके घर में घुस कर काफी लूट पाट की घर में रखा 4 मंगलसूत्र,2 लाख तक के सोने के सामान ,नगदी 15000 कैश ले उड़े /जब पीड़ित परिवार के लोग थाने पंहुचे तो थानेदार ने रिपोट दर्ज नहीं किया और परिवार के लोगो को डॉट के बागा दिया /जब की परिवार के लोग 23 लोगो के खिलाफ नामजद
तहरीर दी पर दरोगा देवलाल यादव ने दर्ज नहीं किया :परिवार का आरोप है की थाना बरदहके दरोगा देव लाल यादव पैसा लेकर मामले को रफा दफा करना चाहती है ;