यूपी में 24 घंटों में बढ़े 27 नए पॉजिटिव केस, 21 जमातियों के साथ 305 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 नए मरीज़ कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह अब यूपी में कोरोना पॉजिटिव के 305 केस हो गए हैं। सोमवार को पॉजिटिव पाए गए 27 केसों में से 21 तबलीगी जमात के हैं। प्रदेश में तबलीगी जमात के पॉजिटिव केसों की संख्या 159 हो गई है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 159 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इसमें आगरा से 29, लखनऊ से 12, मेरठ से 13, गाजियाबाद से 14, सहारनपुर से 13, शामली से 13, सीतापुर से 8, कानपुर से 7, महाराजगंज से 6, गाजीपुर से 5, फिरोजाबाद, हाथरस व वाराणसी से चार-चार, हापुड़ से 3, प्रतापगढ़ से तीन, लखीमपुर खीरी से 3, आजमगढ़ से 3, जौनपुर से 2, बागपत से 2, रायबरेली से 3, बांदा से दो, मिर्जापुर से 2, बाराबंकी, हरदोई, बदायूं, शाहजहांपर व प्रयागराज से एक-एक केस शामिल हैं।

प्रदेश में खुलेंगी 14 नई लैब
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपी में टेस्टिंग लैब का विस्तार हो रहा है। 14 नई टेस्टिंग लैब को तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यह 14 नई लैब कोविड फंड से तैयार की जाएंगी। सभी 75 ज़िलों में कोरोना वायरस के नमूनों के लिए कलेक्शन सेंटर बनाए जा रहे हैं। जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं वहां कलेक्शन सेंटर काम करेंगे। सरकार ने पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइज़र का प्रदेश में ही उत्पादन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पीपीई किट पुलिस को भी दी जाएंगी।
इन जिलों में भी जमातियों पर कार्रवाई
- कुशीनगर में असोम से आए चार जमाती पकड़े, हाजी समेत छह पर मुकदमा।
- कानपुर में दो और जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, दोनों को एकांतवास में भेजा।
- उन्नाव में मौलवी समेत चार लोग निगेटिव, अब तक 13 लोगों की हुई है जांच।
- मथुरा में दो पॉजिटिव मिले, एक आगरा की महिला और दूसरा शामली का जमाती।
- प्रयागराज में मस्जिद में टिका इंडोनेशियाई नागरिक जिले का पहला पॉजिटिव निकला।
- औरैया में 13 जमातियों में चार पाजिटिव। इन चारों को कानपुर शिफ्ट किया गया है।
- जमातियों में संक्रमण के बाद हल्द्वानी का वनभूलपुरा इलाका तीन दिन के लिए सील।
- महराजगंज में पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आए आठ का नमूना जांच को भेजा।
- मुरादाबाद में जमात से जुड़े 25 लोग नर्मदा हॉस्टल में, 2 एमआईटी हास्टल में क्वारंटाइन।
- सीतापुर में सात बांग्लादेशी सहित आठ पॉजिटिव, 03 मार्च को दिल्ली से आए थे।
- वाराणसी में 29 जमातियों में 23 की रिपोर्ट आ गई है। इसमें दो पॉजिटिव हैं।
- भदोही में जमात के मददगारों में बस चालक समेत दो में कोरोना के लक्षण, भर्ती।
- बदायूं के सहवान तहसील में भी एक जमाती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
उत्तराखंड में चार और जमातियों में कोरोना की पुष्टि
देहरादून। सोमवार को देहरादून के चार और जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। इससे राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है। राज्य में अभी तक मिले कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से आधे से अधिक 18 मरीज अकेले देहरादून जिले में हैं।
नेपाल में 19 जमाती हिरासत में
सोनौली (महराजगंज)। नेपाल की सुनसरी पुलिस ने दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शामिल लोगों की तलाश के दौरान एक मस्जिद से आगरा के 10 और पाकिस्तान के नौ लोगों को हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कैम्प में भेज दिया है। नेपाल पुलिस के अनुसार सभी लोग दिल्ली जमात में शामिल होकर धर्म प्रचार के सिलसिले में नेपाल आए थे।