#Jaunpur | 25 हज़ार का इनामी अपराधी बृजेन्द्र उर्फ प्रिंस गिरफ्तार
जौनपुर । एस0ओ0जी व थाना लाइनबाजार की संयुक्त टीम द्वारा 25,000 हजार रूपये का इनामी व डकैती के अपराध का वांछित शातिर अभियुक्त बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स गिरफ्तार।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, मय हमराह का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 दिलीप सिंह, का0 विजय प्रकाश व म0का0 रीना कुमारी मय वाहन सरकारी यूपी 62 एजी 0420 रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व शान्ति व्यवस्था व कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन ड्यूटी, पेंडिंग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्तगण मुकदमाती पीली कोठी पर मौजूद थे।

तभी एस0ओ0जी0 टीम जनपद जौनपुर के निरीक्षक हंसलाल यादव (प्रभारी), उ0नि0 श्री अगम दास, उ0नि0 श्री रोहित मिश्रा ,का0 ऋतम, का0 अमित शाह, का0 शैलेश यादव ,का0 राजन सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि महालक्ष्मी ज्वैलर्स डकैती काण्ड का 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर अपने घर के सामने स्थित मड़ही में बैठा हुआ है,
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
और अपने दोस्तों के साथ बात चीत कर रहा है । यदि जल्दी चला जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार व एस0ओ0जी0 के टीम के साथ अपने-अपने उपरोक्त सरकारी वाहनों से पीली कोठी से ग्राम घुरहुपुर स्थित बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स के गिरफ्तारी हेतु ग्राम घुरहूपुर अन्तर्गत स्थित बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स के मकान के पास पहुँचे तो पुलिस बल को देखकर जितेन्द्र उर्फ प्रिन्स उपरोक्त अपने मड़ही से भागने लगा और खेतों की ओर लगातार भागना शुरु किया । पुलिस बल द्वारा इसका पीछा करते हुए दौड़ाकर खेतों खेत दौड़ाते हुए ग्राम घुरहूपुर स्थित एक विरान पड़े घर के पास से इस व्यक्ति को पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना- केराकत, जनपद- जौनपुर,बताया।