#Badlapur | लेखपाल पर हमला व फ्रेंचाइजी लूट आदि सहित 25हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार,
महराजगंज/जौनपुर : थाना क्षेत्र के हत्या प्रयास, लूट, गैंगेस्टर के तमाम मुकदमे में वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी अन्तरजनपदीय अपराधी को पुलिस ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के कंधी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मिली सूचना पर पुलिस ने जब अपना जाल बिछाया तो कंधी पुलिया के पास से बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर निवासी करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हण्डिया फ्रेंचाइजी से लूट के 4500 भी बरामद हुये।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
पुलिस के अनुसार बीते 14 जनवरी को तेजी बाजार में लेखपाल पवन गुप्ता जो अपने भाई की दुकान पर बैठकर दुकान का काम निपटा रहे थे, पर आरोपी ने गुण्डा टैक्स की मांग करते हुये फायर कर दिया था। उक्त मामले में आरोपी के ऊपर हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, क्रिमिनल लॉ एक्ट का मुकदमा महाराजगंज थाने में घायल के भाई राजेश गुप्ता की तहरीर पर दर्ज है। इसके अलावा आरोपी पर बक्शा थाने में मारपीट, हत्या व गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। वहीं प्रयागराज जनपद के हण्डिया में फ्रेंचाइजी लूट तथा संत रविदास नगर जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र में हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया।