योग दिवस पर सपा कार्यकर्ताओ ने निकली साइकिल रैली,”साइकिल चलाओ, सेहत बनाओ “
इलाहाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरा विश्व आज योग करके योग दिवस को मना रहा है ।ऐसे में इलाहाबाद समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता साइकिल रैली निकाली जिससे वो लोगो को साइकिल का प्रयोग करने का सन्देश दे रहे थे। सपाइयों ने योगा की अपेक्षा साइकिल चलाने पर जोर दिया और कहा कि साइकिल चलाओ तभी सेहत बनेगी। इस दौरान पर्यावरण को बचाने, साइकिल के प्रयोग करते हुए से ईंधन बचने व इसके साथ सेहत को कई फायदे देने की भी बात भी बतायी।
बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओ ने लिया रैली में हिस्सा
इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा कार्यकर्ताओ साथ साइकिल रैली निकली , यह साइकिल रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर लोहिया चौराहे तक पहुंची। इस रैली में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और इस रैली को निकलने के उद्देश्य को लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर साइकिल का प्रयोग करने का सन्देश देते हुए ,साइकिल चलो सेहत बनाओ के नारे लगाए गए । इसके साथ ही सपा की इस रैली में शामिल लोगो को शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
पिछले वर्ष भी योगा दिवस पर सपा कार्यकर्ताओ ने निकली थी साइकिल रैली
पिछले वर्ष भी योगा दिवस पर सपा कार्यकर्ताओ ने साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। पिछले साल भी उनका उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना था । तब इस साइकिल रैली के सियासी मायने अलग थे। लेकिन, इस बार भी जब योगा दिवस पर साइकिल रैली निकली तो उसकी थीम उसी धुरी पर नाचती हुई नजर आई।
योग दिवस से जुड़ने को जगह -जगह जान सैलाब
काफी दिनों से योग दिवस बड़े योग शिविर का आयोजन करने की तैयारियां चल रही थी और योग के प्रति आकर्षण के चलते आज योगाभ्यास करने के लिये जगह जगह जन सैलाब नज़र आया। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम समेत शहर के लगभग दो दर्जन स्थानों पर सामूहिक रुप से लोगो ने योग करके अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मनाया गया। योगा दिवस के कार्यक्रम में जगह-जगह स्थानीय विधायक वह भाजपा के पदाधिकारियों ने भी शिरकत बनी रही साथ ही लोगों को योगा के प्रति जागरुक करते हुए योग से हर दिन जुड़े रहने की नसीहत दी गई।