#Jaunpur |कोरोना पीड़ितो के लिए शिक्षक ने दिए रेडाक्रॉस सोसाइटी के खाते में 21000
जौनपुर। कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ शिक्षक दम्पत्ति ने सोमवार को अपने वेतन से 21 हजार रूपये का चेक जिलाधिकारी दिनेश सिंह को सौंपा। इसके पहले दोनों मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन पहले ही दे चुके हैं। साथ ही वे जरूरतमन्दों की सहायता में भी अनवरत लगे हुये हैं।
सिकरारा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने अपने वेतन से 11 हजार व उनकी पत्नी संयुक्ता सिंह जो सिकरारा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बथुआ में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं, ने अपने वेतन से 10 हजार रूपये का योगदान दिया।

दोनों ही चेक भारतीय रेडाक्रस सोसाइटी जौनपुर के खाते में डाला गया। इस अवसर पर शिक्षक नेता अमित सिंह के बड़े भाई पत्रकार शरद सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि लॉक डाउन के बाद से ही घर पर रहकर वे खण्ड विकास अधिकारी छोटे लाल तिवारी व प्रभारी निरीक्षक सिकरारा विनय प्रकाश सिंह के सहयोग से ब्लाक के धरिकार, मुसहर सहित अन्य क्षेत्रों के जरूरतमन्दों के सहयोग में खडे हैं।