Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जिले में आज मिले 15 कोरोना पोजिटिव मरीज ,संख्या हुई 264 ।
Read Time:40 Second
जौनपुर। जिले में एक बार फिर आज 15 कोरोना विस्फोट से हड़कम्प मच गया। जिले में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे है। अब तक कुल 264 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 111 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 150 लोगों का इलाज चल रहा है। शनिवार को मिले 15 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है।
Confirmed- 264
Death- 3
Recoverd- 111
Active- 150