Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जिले में आज मिले 149 कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट ,जानिए कितनी हुई संख्या ।
Read Time:1 Minute, 11 Second
जौनपुर। जनपदवासियो अब सावधान हो जाईये क्यो कि अब कोरोना पूरी तरह से पांव पसार लिया है। इससे आप खुद बचे व परिवार की जान सांसत में न पड़े इसके लिए आप खुद घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करिये।

अब तक करीब ढ़ाई हजार लोग कोविड-19 के चपेट में आ गये है। इन लोगो को कोरोना होने से उनके परिवार के साथ साथ आसपास के लोग दहशत में है।
डीएम के अनुसार आज आये कोरोना जाँच रिपोर्ट में 149 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। सुखद बात यह है कि 13 सौ 17 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। आज तक कुल 2285 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। जिसमें 1175 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौट चुके है। 32 लोग काल के गाल में समा चुके है।