Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | जौनपुर में मिला एक और कोरोना पॉज़िटिव,जानिए कितनी पहुची संख्या
Read Time:1 Minute, 21 Second
जौनपुर । जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर सुतौली गांव में मुंबई से लौटे एक युवक आज कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। कोविड 19 पीड़ित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है
मुख्य चिकित्सा धिकारी राम जी पाण्डेय ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव के निवासी सोहन लाल नाविक पांच मई को निजी वाहन बोलेरो द्वारा मुंबई से चलकर अपने गांव आया हुआ था। उसी समय से वह सेल्टर होम में कोरंटाइन में रह रहा था। दस मई को उसका नमुना लेकर जांच के लिए भेजा गया था आज रिपोर्ट में वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। हलांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जांच शुरू कर दी है। अब जौनपुर में कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या 13 पहुंच गयी है जिसमें 8 ठीक हो चुके है।
Santosh Santosh prajapati