#Jaunpur | पंजाब से जौनपुर पहुँचे 1201 मज़दूर,वतन पहुँचते ही चेहरे पर आयी मुस्कान
जौनपुर । पंजाब पटियाला से चली स्पेशल ट्रेन आज सुबह में जौनपुर जंक्शन पर पहुंची । ट्रेन में अधिकांश जौनपुर ज़िले के यात्रियों मिलाकर 1201यात्री सवार थे। जौनपुर स्टेशन पर प्रशासन द्वारा सभी का टेस्ट किया गया और उन्हें चाय नास्ता कराने के बाद बसों के जरिये उनके जनपद भेज दिया गया।जहाँ उन्हें 21 दिनों तक घरों में कोरनटाइन करने का आदेश दिया है हालांकि इस ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि उनसे ट्रेन में बैठने से पहले उनसे कोई रुपए नही लिए गए। और रास्ते में खाने पीने को पानी मिला।घर वापसी की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई पड़ रही थी।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने टोलफ्री नंबर पर फोन कर अपने फसे होने की जानकारी दी थी जिसके बाद उन्हें फोन आया और फिर उन्हें बताया गया कि कैसे ट्रेन मिलेगी इस दौरान जब उन्हें स्टेशन ले जाने के लिए बस में बिठाया गया उनसे टिकट का कोई पैसा नही लिया गया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में उन लोगों को कोई परेशानी नही हुई।
फिलहाल जौनपुर में जिला प्रशासन द्वारा सभी को चाय नास्ता कराके बसों में भी नास्ते की ब्यवस्था के साथ उन्हें उनके जनपद के लिए भेज दिया गया।